पुरानी रंजिश के चलते दो-पक्षों में हुआ विवाद,ओर चली गोली। धारा 144 के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद,अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट

पुरानी रंजिश के चलते दो-पक्षों में हुआ विवाद,ओर चली गोली। धारा 144 के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद,अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट अजयगढ:- ग्राम मझगांव और बारा में दो- पक्षों के बीच आपसी विबाद हुआ। जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति को हाथ मे गोली लगी और दूसरे पक्ष में सर फूटा। ओर दोनो पक्षों का कहना है कि दोनों पक्षों में गोली चली प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार पिता शिव राम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी कगरे का बारा एवं बलदाऊ दोनो व्यक्ति ग्राम मझगांव पहुचे जो नसे की हालत में थे इनका कहना है कि टिंकू,बिक्रम, माधो, बाबू, यह सारे लोग कमलेश ओर बाबूलाल का आपस मे विवाद हो रहा था कि विवाद इतना बढ़ा की मौके पर तीन फायर किए गए। जो कृष्णा के बाएं हाथ को छूती हुई गोली निकल गई। और फिर के हवाई फायर हुए। वही अटर वीर सिंह पिता विष्णु सिंह निवासी मजगाय जिसके सर पर चोट लगी हुई है ने बताया कि क्रष्ण कुमार बलदाऊ शराब के नशे में आये और हमारे घर मे गोली चलाने लगे जो हमारे दिवालो पर गोली के निशान हैं एवं मुझे लाठी डंडो से मारा जो मेरे सर में लंबी चोट है घटना की जानकारी लगते ही, sdop इसरार मंसुरी, नगर नीरिक्षक डी के सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एबं एक पक्ष के कृष्ना बलदाऊ को अपने साथ लेकर प्राथमिक उपचार करवाया वही अटर वीर का भी प्राथमिक उपचार कराया गया एबं नगर निरीक्षक डी के सिंह ने बताया कि एस एफ एल टीम को मोके पे साछ जुटाने के लिए बुलाया गया है ।जो बारीकी से साक्ष जुटाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएंगी पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच से मामला कायम कर विवेचना में लिया। ग्राम मझगांव के ग्रामीणों ने बताया कि विवाद हुआ है लगभग 5 फायर होने की आवाज सुनी गई। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है इनका कहना दो पक्षो के बीच झगड़ा हुआ जिसमें हवाई फायर की बात सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है। इसरार मंसूरी एसडीओपी अजयगढ़ क्रष्ण कुमार बाये हाथ को छूते हुए गोली निकल गईं, एबम अटर विर के सिर में चोट आई हैं दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर के. पी.राजपूत अजयगढ़

0
265

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here