सिगरौली – कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश में लाकडाउन तक अब थाना प्रभारियों की पदस्थापनाध्प्रभार में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में यह उल्लेख है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारियों की पदस्थापना में सामान्यत परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अति आवश्यक होने की परिस्थिति में ’पुलिस महानिदेशक’ मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय से अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही थाना प्रभारीयों की पदस्थापना में परिवर्तन की कार्रवाई की जा सकेगी। यह आदेश अग्रिम समय तक लागू रहेगा। गौरतलब है की प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद एवं सिंगरौली जिले में एसपी टीके विद्यार्थी के पदभार संभालने के कारण प्रदेश समेत जिले के कई थाना प्रभारियों के फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थीए परंतु पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी के इस आदेश के बाद फिलहाल इन अटकलों पर विराम लग गया है।



