सिंगरौली – बरगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में मंगलवार की सुबह पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हे स्थानीय लोगों एवं पुलिस के द्वारा उपचार हेतु एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बरगवां थाने में अटैच बोलेरो गाड़ी में सवार होकर पुलिसकर्मी चितरंगी स्थित फायरिंग रेंज जा रहे थे , रास्ते में ग्राम बड़ोखर में तेज गति में विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार पुलिस वाहन के सामने आ गया। जिसे बचाते बचाते पुलिस का वाहन पुल से नीचे जा गिरा। घटना के बाद ग्राम बड़ोखर में चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तत्काल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों समेत डायल 100 समेत एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु ले जाया गया। इस घटना में सहायक उप निरीक्षक एलएन द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रमेश कोल, रामचरण सतनामी, आरक्षक अरविंद रावत एवं चालक लाल बहादुर केवट को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया है। वहीं इस घटना में आरक्षक गणेश रावत व बृजेंद्र धाकड़ को भी चोटें लगी हैं। बताया गया है कि कोविड-19 रण वार्षिक होने वाली फायरिंग इस साल नहीं हो पाई थी जिसके बाद सोमवार से चितरंगी में चांदमारी शुरू हुई थी और यह से 3 दिन चलना है सोमवार को पहले दिन 70 पुलिसकर्मियों ने अपना निशाना साधा इसमें 7 सहायक उपनिरीक्षक 20 प्रधान आरक्षक और तिरालिस आ रक्षकों ने निशाना लगाया। इसमें 10 राउंड इन सास 10 राउंड 3 नोट 3 और 10 एसएलआर की गोलियां मुहैया करवाई जाती हैं जबकि एएसआई को 9mm पिस्टल से निशाना लगाने की प्रैक्टिस करवाई जाती है इस ट्रेनिंग में पुलिस कर्मियों को हथियारों के बारे में विशेष जानकारी भी पुनः याद दिलवाई जाती है ताकि जरूरत पड़ने पर हर जवान अपने हथियारों को बखूबी चला सके।
घायलों का हाल जानने पुलिस अधिकारी पहुंचे एनएससी
नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंती में भर्ती पुलिस कर्मियों का हाल जानने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सीएसपी देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी राजीव पाठक , मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष त्रिपाठी एनएससी जयंत पहुंचे । इस संदर्भ में एसडीओपी राजीव पाठक* ने बताया कि *चालक लालबहादुर केवट एवं प्रधान आरक्षक रमेश कोल को स्पाइनल एवं अंदरूनी चोटें होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। वहीं चार अन्य कर्मियों को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जरूरत पड़ने पर अगर उन्हें बेहतर इलाज हेतु बाहर भी रेफर करना पड़ा तो किया जाएगा। फिलहाल चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है और उनके द्वारा स्थिति पर नजर रखी गई है। घटना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि आज सुबह फायरिंग रेंज में जाते समय बरगवां पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल से नीचे गिर गया था, जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।