अजयगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से खरगोन की घटना के संबंध में ट्वीट किया गया है जिसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिहार की मस्जिद में ध्वज लगाए जाने को खरगोन मध्यप्रदेश की घटना बताकर धार्मिक उन्माद और अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। यह केवल प्रदेश की शान्ति और सौहार्द पर कुठाराघात करने की साजिश है जिसका मध्य प्रदेश में कोई स्थान नहीं है । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जी के ऊपर झूठा ट्वीट करने और धार्मिक उन्माद फैलाने पर प्रकरण दर्ज हो सभी कार्यकर्ताओं ने थाना अजयगढ़ में दिया ज्ञापन
जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता संजय सुल्लेरे, जगदीश पाठक, कामता भुर्जी, सीता गुप्ता, सीलू श्रीवास्तव,राजेंद्र खटीक, मुन्नू गुप्ता, बबलू कुशवाहा, ब्रजेस गुप्ता, राजकुमार खटीक, विशाल यादव राजेंद्र तिवारी नारायणदास रजक, सिब्बू रावत जगदीश रैकवार आदि समस्त वरिष्ठ कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

