प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद बी.डी.शर्मा के सफल प्रयास से राजमार्गों के लिए पुलो का वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे लोकार्पण, संवाद न्यूज ब्यूरो सचिन खरे की रिपोर्ट

0
207

पन्ना – राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना अंतर्गत मार्गो एवं पुलों का शिलान्यास एवं लोकार्पण दिनांक 25 अगस्त 2020 वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी करेंगे।
खजुराहो सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष म.प्र. भाजपा श्री बी.डी. शर्मा वीडियो कॉन्फेसिंग में उपस्थित रहेंगे।
केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री भारत सरकार श्री नितिन गडकरी जी म.प्र. के 1137.035 किलो मीटर लंबे विभिन्न राजमार्गो एवं पुलों जिनकी लागत 9404.05 करोड़ रूपये है, का शिलान्यास एवं उद्घाटन दिनांक 25/08/2020 को वीडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से प्रातः 11ः30 बजे से करेंगें।
मध्यप्रदेश के इन मार्गो मे खजुराहों लोकसभा क्षेत्र के निम्नानुसार मार्गो का लोकार्पण किया जाना है-

  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 मैहर से कटनी और कटनी से स्लीमनाबाद, फोर लेन मार्ग (पैकेज प्प्) लंबाई, 69.07 किलोमीटर एवं लागत राशि 622 करोड़ रूपये।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 स्लीमनाबाद से जबलपुर फोर लेन मार्ग (पैकेज प्ट) लंबाई 68.26 किलोमीटर एवं लागत राशि 810.22 करोड़ रूपये।
    इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मे ही फोर लेन कटनी वायपास 20 किलोमीटर लंबे मार्ग जिसकी लागत राशि 194.4 करोड़ रूपये है, का शिलान्यास भी किया जाना है।
    खजुराहों सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष म.प्र. भाजपा श्री बी.डी. शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कराये गये एवं कराये जाने वाले इन कार्यो के लिये हृदय से आभार एवं साधुवाद ज्ञापित किया है। सांसद श्री बी. डी. शर्मा इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फेसिंग में उपस्थित रहेंगें। उन्होने संसदीय क्षेत्र के समस्त भाजपा जिलाध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों के साथ साथ प्रदेश के समस्त भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों से इस लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम, जो फेसबुक लाइव भी रहेगा में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here