अजयगढ़। किसान सम्मान निधी के एक साथ 9 करोड़ किसान परिवारों के खाते में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी जी की जन्मजयंती पर देश के प्रधानमंत्री जी ने किसानों की सम्मान निधी एक क्लिक पर किसानों को अर्पित की और किसानों को सम्भोदित किया आज पूरे देश मे समारोह आयोजित किये गये इसी क्रम में अजयगढ़ में भी आयोजन किया गया जिसमें पन्ना विधानसभा के लोकप्रिय बिधायक व मध्यप्रदेस सरकार के कैबिनेट मंत्री कुँअर श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में संम्पन्न हुआ जिसमें हजारों किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल किया माननीय मंत्री जी जो विकास पुरुष के नाम से जाने जाते है। उन्होंने अजयगढ़ नगर के लिये विकास की पोटली खोल दी है उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया और अपने उध्बोधन में उन्होंने जनता जनार्दन से कहा की मैं आपका सेवक हूँ जब जहाँ मेरी आपको जरूरत है मेरे दरवाजे सबके लिये हमेशा खुले है आप सभी के आशिर्वाद से आज मै बिधायक और मंत्री हूँ आप ने जो जिम्मेवारी मुझे दी है उस पर मैं हमेशा खरा उतरूंगा
जिसमें पूरा प्रसासनिक अमला व्यवस्था संभाले रहा जिसमें पन्ना कलेक्टर मिश्रा जी, एस डी एम बी बी पाण्डेय, सी ओ साब जनपद अजयगढ़ , एस डी ओ पी साब , नगर निरीक्षक अरविंद कुजूर, तहसीलदार तिवारी जी के के तिवारी सी एम ओ अमित यादव, सीतल द्विवेदी,और समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष उमेश सोनी, वरिष्ठ नेता संजय सुल्लेरे,प्रमोद तिवारी,राजेन्द्र दुबे, रजऊ राजा,धर्मेंद्र प्रताप सिंह, गिरिजा संकर खरे,जगदीश पाठक पूर्व मंडल अध्यक्ष सीलू श्रीवास्तव, वीरेंद्र जैन,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, राजेन्द्र खटीक, धनंजय मिश्रा, सुरेश यादव, अवध तिवारी,प्रमोद सिंह संजय गुप्ता, पंकज गुप्ता,बबलू कुशवाहा आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे