प्राइवेट स्कूल संघ ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
304

बेरोजगार होने की कगार में प्राइवेट शिक्षक

अजयगढ। जिले के अजयगढ़ तहसील में प्राइवेट स्कूल संघ ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम के द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा । ज्ञापन में लेख किया गया है की महामारी के आपात काल मे शासन प्रशासन के साथ रहे है निरंतर सहयोग करते चले आ रहे है आगे भी प्रतिवद्ध रहेंगे
प्राइवेट स्कूल मार्च माह से आज दिनांक तक बंद है 6 माह हो गए है स्कूलों की स्तिथि दयनीय हो गई है स्कूल पर भवन किराया बिजली बिल लोन की किस्तें जमा न कर पाने से दवाव बढ़ता जा रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाये । हम आपसे एक सूत्रीय मांग करते है कि हमारे विद्यालय 50% या 30% क्षमता के साथ ही स्कूल संचालित करने की अबिलम्ब अनुमति प्रदान करे या हमे प्राइवेट स्कूलो को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करे ताकि हमारे स्कूल आर्थिक संकट की घड़ी में बंद होने से बच सके
क्योंकि कोरोना काल मे प्राइवेट स्कूलों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है सभी स्कूल बंद होने की कगार पर है स्कूलों की स्तिथि को सामान्य करने के लिए शासन द्वारा एक मुस्त
राहत राशि दी जाए जिससे हम सभी स्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की बेतन दे सके भवन बस के लोन की EMI भर सके प्राइवेट स्कूलों के भविष्य को स्तिथ करने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदान की गई 20 लाख करोड़ में से लघु एवं कुटीर उद्दोगो की तरह हम सभी प्राइवेट स्कूलों को बिना व्याज के लोन दिया जाए प्रत्येक स्कूलों में 30 से 100 कर्मचारियों के परिवारों का भरण पोषण स्कूलों पर ही निर्भर है प्रदेश में लगभग 30 हजार स्कूल संचालित है जिसमे 12 लाख लोगों का परिवार स्कूलों पर आश्रित है सब के सब रोड पर आ जाएंगे । इस लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री जी से निवेदन है कि हमे शीघ्र ही 50%या 30% क्षमता ओर कोविड़ नियमों के साथ स्कूल संचालित करने की अनुमति दी जाए हमारी मांगो प्राथमिकता के आधार पर
ध्यान देते हुए आर्थिक पैकेज में शामिल कर आर्थिक राहत एवं आर टी ई का भुकतान 2018-19 का तुरंत प्रदान करने की कृपा की जाए अन्यथा आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
ज्ञापन देने में प्रतिपाल बुन्देला, संतोष कुमार महेंद्र कुमार,कमलेश कुमार,बीर सिंह,मयंक तिवारी अजय कुमार,संत राम अहिरबार,सुशील यादव,मुकेश साहू,राधिका प्रशाद रजक,विनोद केवट,दादूराम,भगवान दीन ,चंद्रमोहन गुप्ता,महेंद्र कुमार,प्रतिपाल सिंह,कौशल्य देवी आदि स्कूल संघ के लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here