प्राचार्य महोदय की सेवा निवृति पर संकुल में हुआ शानदार पार्टी का आयोजन अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
577

अजयगढ। शास.कन्या उ.मा.वि.अजयगढ संकुल विद्यालय परिवार द्वारा आज दिनॉक को संकुल प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर आज विधिवत सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिस पर आमंत्रित समस्त उपस्थित शिक्षाविद आगन्तुकों ने सेवानिवृत्त प्राचार्य महोदय का विभिन्न प्रकार के उपहार-पुष्प-माला-गुलदस्ते से आपका हार्दिक अभिनंदन कर उनके लम्बे सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए सुदीर्घ-कालिक स्वस्थ्य वा खुशहाल जीवन की सभी ने ईश्वर से कामना की|

आज के आयोजन में मुख्यरूप से पन्ना विकासखंड शिक्षाअधिकारी श्री राजेन्द्र रैकवार,अजयगढ विकासखंड शिक्षाअधिकारी श्रीमती किरण दुवे मैम,विकासखंड स्रोत समन्वयक अजयगढ श्री मूरत सिंह जी,संस्था संकुल प्राचार्य श्री नंदपाल सिंह जी,मॉडल अजयगढ प्रभारी श्री अशोक द्विवेदी जी,सिलोना हाई.स्कूल प्रभारी श्री अफजल सर,उत्कृष्ट अजयगढ से श्री नीलेश गुप्ता जी,सहित स्थानीय एवं संकुलान्तर्गत आने वाले अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here