दमोह पटेरा प्राथमिक शाला मंगरा के शौचालय में शिक्षक मुन्ना दुबे द्वारा किया गया भ्रष्टाचार एक साल में ही शौचालय हो गया क्षतिग्रस्त पटेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव के ग्राम मंगरा का मामला जहां पदस्थ शिक्षक मुन्ना दुबे द्वारा लगभग एक डेढ़ साल पहले एक शौचालय निर्माण करवाया गया था जो सर्व शिक्षा अभियान द्वारा स्वीकृत किया गया जिसमें शिक्षक द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया है शौचालय की हालत खराब है शौचालय उपयोग करने योग्य नहीं है क्योंकि चारों ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है अगर बालिका बालक शौचालय का उपयोग करेंगे तो कभी भी छत गिरने का डर सताता रहता है क्योंकि घटिया सामग्री से शिक्षक द्वारा निर्माण करवाया गया है शासकीय राशि का दुरुपयोग कर निर्माण कार्य किया गया है शिक्षक का ही पुत्र ग्राम पंचायत में सरपंच है इस कारण शिक्षक की कोई भी शिकायत नहीं कर सकता अगर शिकायत होती है तो उसे ग्राम पंचायत के लाभ ना देने की धमकी दी जाती है जबकि ग्राम मंगरा में आदिवासी निवास करते हैं जिनके नाम प्रशासन लगातार लाखों की राशि देते हैं लेकिन इन शिक्षकों द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है अपने स्वयं के लाभ के लिए उपयोग किया जा रहा है शिक्षक मुन्ना दुबे तो अपनी ग्राम पंचायत सरपंची चलाते हैं क्योंकि जो सरपंच है इनके पुत्र उन्होंने तो कभी जनपद पंचायत कार्यालय भी नहीं देखा हर कार्य स्वीकृत करवाने के लिए शिक्षक मुन्ना दुबे जनपद पंचायत कार्यालय में रहते हैं स्कूल के समय भी जनपद पंचायत कार्यालय में ही मिलेंगे विद्यालय कभी नहीं खुलता 6 महीने में एक बार ही खुल जाए और आला अधिकारी इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं करते जन शिक्षक द्वारा कभी भी विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता क्योंकि विद्यालय ग्राम मगरा जंगल में हैं जहां जाने की रास्ता नहीं है इस कारण जन शिक्षक भी जांच करने से डरते हैं शिक्षक दबंग हैं दबंग होने के कारण इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती
जब इस संबंध में जिला डीपीसी पीके रैकवार से बात की तो उनका कहना है कि संबंधित मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है संबंधित विद्यालय की जांच की जाएगी और कार्यवाही की जाएगी