सिंगरौली ( संवाद news )- मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत झिंगुरदा आवासीय कॉलोनी के समीप बरहवा टोला के जंगल में महुए के पेड़ पर 20 वर्षीय युवक की फांसी पर झूलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार अजय विश्वकर्मा पिता शिवराज विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी हाल मुकाम पजरेह बस्ती झुमरीया टोला सिंगरौली निवासी थाना क्षेत्र विंध्यनगर सोमवार को करीब 2 से 3 बजे दिन में बरहवा टोला के जंगल में महुए के पेड़ में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फांसी लगाने के कारणो का पता नहीं चल सका हैं। वही इस घटना को लेकर लोगो के बीच तरह -तरह की चर्चाए चल रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा।