बरमान घाट से नर्मदा जल लेकर आए कांवड़ यात्रियों का शिवभक्तों ने किया स्वागत,दमोह से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
600

दमोह – श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में बरमान घाट से मां नर्मदा का जल लेकर भोलेनाथ पर चढ़ाने के लिए सैकड़ों कावड़ यात्री मौनी अमावस्या के दिन श्री जागेश्वर नाथ धाम पधारे जिनकी अगवानी स्वागत के लिए शिवभक्त बांदकपुर नगरी के आनू दमोह मार्ग पर गांव के बाहर उपस्थित रहे लगभग 12 बजे कावड़ियों का स्वागत शिवभक्तों ने फूल बरसा कर गाजे-बाजे के साथ किया गया

कावड़ियों में अनेक महिलाएं और बच्चे भी थे फिर सभी कांवड़ियों ने मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा का जल भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया राम गौतम ने बताया कि शिवभक्तों का प्रयास है जो भी श्रद्धालु भक्त बांदकपुर धाम आते हैं इसी प्रकार से उनका स्वागत सम्मान और सुविधा मिले इसलिए शिवभक्त स्वयं अपने प्रयास से ये कार्य करते हैं और अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं केवल वीआईपी लोगों का ही स्वागत सम्मान नही बल्कि सामान्य सरल भक्तों का भी स्वागत हो यही प्रयास शिवभक्तों के द्वारा हो रहा है ऐसे कार्यों से बांदकपुर आने वाले श्रद्धालु भक्तगण भी बहुत प्रसन्न होते हैं कावड़ यात्री भोला सोनी,मिक्की राजोरिया ने बताया कि दमोह पुराना थाना से पिछले चार से पांच वर्षों से मां नर्मदा का जल भर कर लाते हैं और पहले कुछ लोगों ने शुरू किया था अब धीरे धीरे लोग जुड़ते जा रहे हैं विशेष रुप से कांवड़ यात्रियों के स्वागत में राजन असाटी कडोरी सेन नीरज महोबिया राम गौतम विपुल दुबे आशय दुबे अंकित नामदेव सहित आदि मौजूद रहे।

मोहन पटेल, संवाददाता दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here