अजयगढ़। फरियादी ने थाना अजयगढ़ में रिपोर्ट किया कि दिनांक- 8/2/2022 को मोहल्ले की शादी मे, मै डांन्स कर रहा था उसी समय मुझसे कुछ युवको के साथ विवाद हो गया था । वाद- विवाद उस समय शांत हो गया था अगले दिन दिनाँक 9/2/2022 को अपने बङे पापा के लङके की कम्प्यूटर की दुकान जो बस स्टेन्ड के पीछे है । वहाँ वैठा था तभी एक मोटर साईकिल पर तीन लोग आये, उन्होनें मुझे जान से मारने के उद्देश्य से कट्टे से गोली चला दी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ में हत्या के प्रयास का अपराध क्र. 76/2022 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण में आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए । इसी तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ अजय वाघमारे के द्वारा थाना प्रभारी अजयगढ हरी सिह ठाकुर को साईवर सेल पन्ना पुलिस टीम का सहयोग लेकर तुरन्त खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी हरी सिह ठाकुर द्वारा पुलिस टीम बनाकर मुखबिर तन्त्र एंव सायबर सेल के सहयोग से कुछ घंटो में ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त कट्टा कारतूस एवं मोटर साईकिल जप्त कर आरोपीयों को माननीय न्यायालय अजयगढ में पेश किया गया वाद जेल वारंट वनने से पन्ना जिला जेल में निरूध्द किया गया ।
घटना में प्रयुक्त एक 315 वोर का कट्टा ,कारतूस एवं एक टी व्ही एस स्पोर्ट कम्पनी की मोटर साईकिल जप्त की गई ।
कार्यवाही में नगर निरी हरि सिह ठाकुर, उनि रतिराम प्रजापति, स्मिता सिह वघेल, सउनि कुंजविहारी कोल, प्रआर बृषकेतू रावत, संतोष तोमर, आईमात सेन ,राजेश कुमार, मनीष विश्वकर्मा, तेजभान सिह ,आरक्षक खेमचन्द्र, सरवेन्द कुमार, नरेन्द कुमार, अजय पटेल, सुधीर अरजरिया, सत्यनारायण, प्रमोद पाल, तेजूलाल एवं पन्ना साईवर सेल से प्रआर नीरज रैकवार, राहुल सिह आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह, राहुल पांडे की प्रमुख भूमिका रही ।