सिगरौली – ऊर्जांचल क्षेत्र में लंबे अरसे से सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करके मोरवा पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी है।
बीते 1 सप्ताह में मोरवा पुलिस ने शातिर ’बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों’ को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गई कुल 37 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। बुधवार सुबह मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मुख्य अभियुक्त ’सेवालाल कोल’ को पुलिस ने ग्राम कतरिहार से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4 मोटरसाइकिल समेत कई अन्य कीमती सामान भी बरामद किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पाकर ’पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन’ के निर्देशन ’एसडीओपी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी’ के सतत निगरानी में मोरवा ’निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह’ द्वारा गठित टीम ने बुधवार सुबह ग्राम कतरिहार में छापेमारी कर ’सेवालाल कोल पिता गोलई कोल’ उम्र 22 वर्ष निवासी कतरिहार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से ’हीरो सीडी डीलक्सए सीटी 100ए स्प्लेंडरए हौंडा शाइन समेत लैपटॉपए प्रिंटर एवं कई फर्जी कागजात भी बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा की गई जब्ती की कीमत करीब 3 लाख आंकी’ जा रही है। मोरवा पुलिस ने आरोपी ’सेवालाल कोल’ को अपराध क्रमांक 30ध्20 धारा 379ए 401 एवं अपराध क्रमांक 48ध्20 धारा 401ए 414ए 420ए 467ए 468ए 471 भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।’कार्यवाही में यह रहे शामिल’ मोरवा पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंहए प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदीए राजवर्धन सिंहए जयराम गुप्ताए अजीत सिंह आरक्षक नरेंद्र यादव एवं अरुणेंद्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।’चार अभियुक्त पूर्व में ही हो चुके हैं गिरफ्तारए एक अब भी फ़र्रार’ऊर्जांचल क्षेत्र के सिंगरौली एवं पड़ोसी राज्य के सोनभद्र जिले में लंबे अरसे से सक्रिय इन मोटरसाइकिल गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था। जिनके पास से करीब 20 लाख कीमत की 33 मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। अब मुख्य अभियुक्त के गिरफ्तार होने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले समय में इनके द्वारा चोरी गए अन्य वाहनों का भी खुलासा हो सकता है। बताते चलें कि इस मामले में अभी एक अभियुक्त ’धनी सिंह गोंड’ फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।