गुनौर में बालाजी युवा संगठन ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
संगठन ने बुजुर्ग आदिवासियों का तिलक बंधन व शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान
देश की आजादी के बाद गुनौर में पहली बार हुआ विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम संपन्न
गुनौर निज प्रतिनिधि:-विदित हो कि आज दिनांक 9 अगस्त 2019 को गुनौर के आदिवासी मोहल्ला छि गम्मा भटवा में गुनौर के जाने-माने बहुचर्चित समाजसेवी संगठन बालाजी युवा संगठन ने आज विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया एवं देश के दलित क्रांतिकारी रहे आदिवासी समाज के महान पुरुष बिरसा मुंडा जी को अविस्मरणीय याद किया गया कार्यक्रम के दौरान समाज के सबसे पिछड़े दलित शोषित आदिवासी वर्ग के बुजुर्ग आदिवासी भाइयों को सम्मानित किया गया बालाजी युवा संगठन के आयोजन मे हुये इस आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदिवासी समाज के सभी बच्चे युवा बुजुर्ग एवं माताओं बहनों ने भारी संख्या में उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं गुनौर में पहली बार हुए इस आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के दौरान आदिवासी दलित समाज के सम्मान समारोह से आदिवासी समाज काफी उत्साहित प्रसन्न मुद्रा में नजर आये कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालाजी युवा संगठन के व्यवस्थापक जगदीश पटेल ने क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर तिलक बंधन लगाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदुपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालाजी युवा संगठन के संस्थापक रूप नारायण द्विवेदी ने भी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बिरसा मुंडा जी को याद किया एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मक्कू आदिवासी और तातु राम आदिवासी जी ने अपने समाज के क्रांतिकारी रहे महान पुरुष बिरसा मुंडा जी को याद कर उनके पद चिन्हों में सभी आदिवासी समाज को चलने का आग्रह किया तदोपरांत संचालन कर रहे एवं प्रखर वक्ता के रूप में डॉ अजीत पाठक ने विश्व आदिवासी दिवस को परिभाषित किया और बिरसा मुंडा जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और संगठन के माध्यम से आदिवासी भाइयों को हर संभव मदद करने का वादा किया और बच्चों की शिक्षा पुरजोर दिया , तत्पश्चात बालाजी युवा संगठन के अध्यक्ष जुझारू युवा समाजसेवी नेता पंडित श्रवण तिवारी ने आदिवासी बुजुर्गों को मंच में बुलाकर उनका तिलक बंधन कर शाल श्रीफल भेंटकर आदिवासी समाज को सम्मानित किया और संगठन अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि हमारा बालाजी युवा संगठन समाज की इस दबे कुचले आदिवासी समाज के लोगों की समस्या का हल करने का हर संभव प्रयास हमेशा करेगा और आदिवासी समाज के दबे कुचले इस परिवार के सभी नॉनहाल देश के भविष्य बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सदैव तत्परता से आगे रहेंगे एवं हमारा संगठन प्रत्येक वर्ष आदिवासी दिवस का यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनायेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बालाजीसंगठन के व्यवस्थापक जगदीश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा की सन 1994 से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाना सुनिश्चित हो चुका था लेकिन शासन प्रशासनऔर नेता जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण हमारे ग्राम गुनौर के मोहल्ला छिगम्मा आदिवासी मोहल्ले के नाम से जाना जाता है जहां आदिवासी सनातन पुश्तैनी निवासरत है बावजूद आज तक आदिवासी दिवस का कार्यक्रम नहीं मनाया गया आज बालाजीसंगठन के माध्यम से पहली बार यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है और प्रत्येकवर्ष मनाया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालाजी युवा संगठन के संस्थापक रूप नारायण द्विवेदी जी ने भी अपने उद्बबोधन में आदिवासी दलित समाज से आग्रह किया कि इस पिछड़ेपन से बाहर निकल कर समाज में अपने परिवार को शिक्षा और विकास के क्षेत्र से जुड़े हमारा संगठन हर संभव प्रयास करके गुनौर की आदिवासी समाज कंधे से कंधे मिलाकर आगे लाने का भरसक प्रयास करेगा अंत में सभी उपस्थित भारी संख्या में उमड़े आदिवासी जन सैलाब को संगठन के पदाधिकारी और व्यवस्थापक के रूप में रितेश जैन ने लड्डू और मिठाई खिलाकर आदिवासी दिवस का कार्यक्रम बड़े उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया एवं बिरसा मुंडा अमर रहे और बालाजी युवा संगठन जिंदाबाद के नारों के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया! कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित डॉ अजीत पाठक ,रूप नारायण द्विवेदी जगदीश पटेल रितेश जैन अवधेश शर्मा अमित खरे, सत्यव्रत तिवारी, भरत पाल, प्रद्युम्न द्विवेदी , है धीरज गुप्ता अमित पांडे रानू दुबे,भगवत सिंह, सत्यम दुबे, गोलू सोनी , दीपू पटेल ,कुलदीप मिश्रा गोलू राजा विजय मिश्रा सहित सैकड़ों आदिवासी समाज और बालाजी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ युवा संगठन अध्यक्ष पंडित कार्यक्रम में उपस्थित रहे पत्रकार गणों में मुख्य रूप से जीतेंद्र पांडे चाणक्य न्यूज़ संवाददाता गुनौर एवं पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे!
संवाद न्यूज ब्यूरो-गुनौर