दमोह – जन साहस संस्था आधार आंगन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम आधार आंगन के तहत दमोह जिले के दमोह ग्रामीण ब्लॉक के सेक्टर हिरदेपुर के गांव ऊमरी मैं बाल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिकाएं , आशा समुदाय से लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहयोग महिला बाल विकास द्वारा किया गया।आयोजन में जन साहस संस्था से आधार आंगन कार्यक्रम से टीम साथी उपस्थित थे । जिले मै जन साहस संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम ऊमरी मै आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 8 और 205 मै आज बाल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सर्व प्रथम बच्चों के साथ प्रेरणा गीत गाया गया बाल उत्सव को लेकर समुदाय के साथ चर्चा की गई बच्चों के साथ उनका परिचय व अच्छी आदतें क्या होती हैं और आंगनवाडी केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों का दौरान किया गया इस अवसर जिला समन्वयक महेश चौहान सुपरवाईजर शिवानी जी , प्रियंका जी व टीम साथी उपस्थित थें आंगनवाडी कार्यकर्ता पार्वती पटेल , रीतू सोनी की भी भागीदारी रही उक्त जानकारी जनसाहस द्वारा दी गई।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...