बिना नोटिस व पूर्व सूचना के पटेरा नगर परिषद की जेसीबी चली,हटाई दूकानें, पटेरा से मोहन पटेल की रिपोर्ट
बिना नोटिस व पूर्व सूचना के पटेरा नगर परिषद की जेसीबी चली,हटाई दूकानें, पटेरा से मोहन पटेल की रिपोर्ट पटेरा-आज पटेरा में नगर परिषद सी एम् ओ एवं पूरी टीम के द्वारा दबंगीआई तरीके से गिरा दी गई सुबह करीब 8 बजे बबलू ताम्रकार की दुकान बिना नोटिस के ही और न ही कोई सुचना के सीधे बबलू ताम्रकार की दुकान को जेसीवी से गिरबा दिया गया जो की पीछले 25 सालो से वहां पर पान की दुकान खोले हुए था वही करीब 20 पहले पर उसने अपने पान की दुकान के पीछे एक कमरा तैयार किया था जोकि सीएमओ व्दारा गिरबा दिया गया इस बारे में बबलू ताम्रकार का कहना है कि इस दुकान का हमने तहसील में जुरमाना भी दिया है और करीव 5 साल पहले मैंने नगर परिषद् को एक आवेदन भी दिया था की मई यह पर नए तरीके से दुकान बनवा लगा जो की नगर परिषद के दायरे में रहेगी इसका किरिया भी मैं नगर परिषद को दूँगा जोकि की निर्धारित रूप से लगता है तब भी मेरी दुकान क्यों गिराई गई और भी लगभग 20 दुकाने अबैध तरिके से बनी हुए है उन दुकानों का क्या तो इस बारे में सीएमओ सर का कहना है कि बो दुकाने भी जल्द से जल्द गिरबा देगे और इस जगह को साफ करवा के यहां पर प्रतीक्षालय बनायेगे इसके पटेरा में प्रतीक्षालय संकट मोचन मंदिर के सामने था उसका तो नगर परिषद मरम्मत तक नहीं करवा पाई और सी एम् ओ साहब नया बनाने की बात कर रहे है