बिलासपुर नगर निगम परिसीमन के बाद बने 8 जोन

बिलासपुर। नगर निगम में 70 वार्डो के परिसीमन के बाद अब बिलासपुर नगर निगम का कार्य क्षेत्र और बड़ा हो गया है, नगर निगम में रहनेवाले जनता को कार्यो मे किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बिलासपुर नगर निगम में 8 जोन कमिश्नर बनाये गए है ।नगर पालिक निगम के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन हेतु आठ जोन में विभाजित करते हुये 8 कार्यपालन अभियंता को जोन क्रमांक 1 में प्रवीण शर्मा जोन क्रमांक 2 में प्रवेश कश्यप ,जोन क्रमांक 3 में प्रवीण शुक्ला, जोन क्रमांक 4 में आर एस चौहान ,जोन क्रमांक 5 में डीके शर्मा, जोन क्रमांक 6 सतनारायण गुप्ता, जोन क्रमांक 7 राजकुमार मिश्रा ,जोन क्रमांक 8 सती यादव को जोन कमिश्नर बनाया गया है। नगर निगम द्वारा की गई उक्त व्यवस्था से आमजनमानस को निगम सम्बंधित अपने काम को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा । नगर निगम के द्वारा की गई उक्त व्यवस्था का बिलासपुर की जनता ने स्वागत किया है ।
बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट





































