बिलासपुर मे पकड़ाया अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह, बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट

0
233

अन्तर्राजीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश

एक दर्जन महंगे मोबाईल सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर-[संवाद न्यूज़] झारखंड के साहेबगंज का अन्तर्राजीय
मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश 4 नाबालिग सही 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिलासपुर शहर के अलावा रायगढ़, जांजगीर, चांपा, कोरबा, चोरी कर देते थे अंजाम, सब्जी बाजार पर कपड़ा मार्केट में व्यवस्तम मार्केट को बनाते थे निशाना, नाबालिक बच्चों का सहारा लेकर करते थे चोरी, अंजाम देने के बाद कपड़ा बदलकर हो जाते थे फरार, आरोपियों के पास से 7 लाख का मशरूम भी बरामद किया गया। उक्त सरगना सहित सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
सिविल लाईन पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने 7 सदस्यीय चोर गिरोह को धर-दबोचा है। आरोपियों के पास से दर्जनों महंगे मोबाइल जब्त किये गए हैं। जब्त सभी मोबाइल्स की कीमत 6 लाख रुपए बताया जा रहा है। मुख्य सरगना सूरज मंडल व दिलीप चौधरी समेत 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी ओपी शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य चोरी के मोबाइल को नेपाल में खपाते थे। चोरों ने रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा और बिलासपुर जिले से 37 नग मोबाइल पार कर चुके हैं। पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्य सब्जी मार्केट, कपड़ा बाजार जैसे भीड़ भरे जगहों से मोबाइल पार करते थे। साथ ही ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों को भी अपना निशाना बनाते थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ़ चोरी का मामला दर्जकर कार्यवाही कर रही है।

बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here