बीपीएल कार्ड धारकों पर नही पड़ेगा असर
अजयगढ़ , मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने बिजली के 100 से 400 रुपये तक के बिल में रियायत दी है इधर बिजली कंपनी लॉक डाउन के पहले से अटके करोड़ो के बिलों की बसूली के लिए परेशान है ऐसे में डिफॉल्टरों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी एक फार्मूला के तहत कनेक्शन काट रही है विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री ऐ0 के0 निगम ने बताया कि कनेक्शन उन उपभोक्तओं की पावर या बिजली सप्लाई कट संबंधी शिकायत को अटेंड नही करेगा जो तीन माह से लेकर दो साल पुराने डिफाल्टर है
केवल बड़े घरेलू बकायेदारों के खिलाफ लागू होगा नियम
कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के उपरांत उनकी शिकायतों को अटेंड नही करने की पॉलिसी फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है । लॉक डाउन में कमर्शियल व उद्योगों की एक्टिविटीज ठप्प थी इस कारण इस व्यवस्था से उनको बाहर रखा गया है ।
हालांकि घरेलू उपभोक्तओं में बीपीएल सूची में शामिल परिवार व निम्न परिवार को छूट दी गई है उनके यहा पावर कट होता है तो उनके यहां जल्द कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा
अजयगढ़ में काफी उपभोक्ता है जो आर्थिक रूप से सम्पन्न है परन्तु बिजली बिल जमा नही किये उन पर कार्यवाही की जाएगी कुछ लोग ऐसे है जिनकी मंशा बिल माफ कराने जैसी हो गई है ऐसे में इनको सुविधा देने का औचित्य नही रह जाता उपभोक्ता जितनी जल्दी बिल जमा करेंगे उनको उतनी जल्द सुविधा मिलने लगेगी