बृजकिशोरी गौशाला समिति में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन सम्पन्न, अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट

बृजकिशोरी गौशाला समिति में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन सम्पन्न, अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट ग्राम नहरी में गोपाष्टमी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय राज करन विधायक नरैनी रहे। उसमे संस्था के प्रबंधक जी ने घोषणा की कि यदि हर किसान 1 ₹ रोज़ गौग्रास के रूप में संस्था का सहयोग करता है तो बाँदा जिले को गौवंश से अन्नामुक्त कराने का काम करेंगे। कार्यक्रम में माननीय श्री राजकरण विधायक नरैनी, राकेंद्र तिवारी प्रधान नहरी, डॉ. गौतम जी करतल, श्री उमेश चंद्र अवस्थी महोबा, श्री अवधेश तिवारी, ऋतम्भरा तिवारी नहरी, ऋतिक अवस्थी, अभिलाष तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम में दीवारी (लोकनृत्य) कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।विधायक जी ने गौपूजन किया और गाय के महत्व के बारे में बताया और लोगो से आग्रह किया कि आप लोग संस्था का सहयोग करें रात भर जागने से बेहतर है। गौसाला के संचालक ब्रजेश तिवारी जी अपना तन मन धन लगाकर कई वर्सो से गौ सेवा में दिन रात लगे हुये है। अगर शासन का सहयोग और सहायता मिलती रहे तो यह गौ साला छेत्र वासियों को अन्ना प्रथा से मुक्ति दिला सकती है।

0
339

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here