पन्ना ( ब्यूरो ) पन्ना के युवा एवं विकास के प्रतीक माने जाने वाले विधायक एवं पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह के पूर्व के कार्यों एवं प्रगतिशील सोच के कारण एक बार फिर शिवराज मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। खबर जैसे ही पन्ना पहुंची यहां जश्न का माहौल बन गया । शहर के प्रत्येक चौराहों पर आतिशबाजी एवं मिठाईयां बांटी गई। कोतवाली चौक पर दिलीप शिवहरे तो किशोर जी मंदिर चौक पर राजेंद्र कुशवाहा ,गांधी चौक पर अमित परमार, अजय गढ़ चौराहा अजय पाठक ,पंचम सिंह चौराहा सौरभ ओमरे ,कचहरी चौक विजय तिवारी, डायमंड चौक पीसी यादव कमल लालवानी ,पावर हाउस चौक अंकुर त्रिवेदी गुड्डन यादव राजकुमार वर्मा एवं ब्रजेन्द्र् प्रताप सिंह के बचपन की यादों से जुड़े मोहल्ला बेनी सागर में दीपक शर्मा प्रकाश साहू संदीप साहू आकाश साहू कल्लू कुशवाहा आदि ने आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।



