सिंगरौली।मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल झिगुरदा शॉपिंग सेंटर के दुकान नम्बर 4 विजय बैकरी स्टोर के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित अन्य खाद सामग्री पार कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने दुकान से चोरी गए सामानों की बारीकी से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही । प्राप्त जानकारी के अनुसार शॉपिंग सेंटर झिगुरदा शाप नंबर 4 विजय बैकरी के संचालक विजय कुमार ने बताया कि शाम को करीब 10:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पर आए तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला टूटा हुआ था और सामान तितर.वितर बिखरा पडा था तथा दुकान के गल्ले को भी तोड़ कर उसमें करीब ₹1000 नगदी एवं अन्य दुकान में रखे खाद्य सामग्री को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। शॉपिंग सेंटर के अन्य दुकानदारों ने बताया कि इसके पूर्व भी कई बार चोरों ने कई दुकानों को अपना निशाना बना चुके है। उसके बावजूद भी एनसीएल की सिक्योरिटी एवं स्थानीय प्रशासन अनजान बनी रहती है। चोरी की घटना से अन्य दुकानदारों में दहशत व्याप्त है ।


