सिंगरौली – कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आरएन व्यास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रय के विशेष अभियान के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर. एल. साहू के नेतृत्व में वृत्त वैढ़न एवं मोरवा में सामूहिक छापा मार कर रेखा केवट निवासी करकोटा के यहाँ से 05 लीटर हांथभट्ठी शराब, छोटे लाल साहू, सोना केवट, केशकली साहू , सविता साकेत, बबन वियार सभी निवासी खुटार के यहाँ से क्रमश:20 पाव देशी मदिरा प्लेन, 10 लीटर हांथभट्ठी शराब, 60 किलो ग्राम महुआ लाहन , 15 किलो ग्राम महुआ लाहन, 60 किलो ग्राम महुआ लाहन , सुनीता विंद निवासी जरौंधी के यहाँ से 05 लीटर हांथभट्ठी शराब , पुष्पा चौहान निवासी बेलहवा टोला के यहाँ से 04 लीटर हांथभट्ठी शराब, गोलाई बस्ती में गीता सिंह गोंड़ एवं रेनू सिंह गोंड़ के यहाँ से 02 – 02 लीटर हांथभट्ठी शराब, तथा दुधीचुआ सेक्टर नं. 02 से शीला स्लीपर, पार्वती स्वीपर, काजल स्लीपर के यहाँ से शराब जब्त कर कुल(13)प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) एवं (च) के तहत पंजीबद्ध किये गये।
सहयोगी दल में नीलिमा मार्को एवं श्वेता सिंह आबकारी उप निरीक्षक, शीवेन्द्र सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आर. एन. साहू आबकारी आरक्षक का विशेष योगदान रहा।

