स्टेडियम चौक बैढऩ में लगाई जाए महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति: अमित द्विवेदी
मंत्री द्वय को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली 3 अक्टूबर। देश में महात्मा गांधी का त्यौहार जयंती को त्यौहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है सिंगरौली जिले में महात्मा गांधी जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है, मगर दुर्भाग्यवश सिंगरौली में बैढऩ जिला मुख्यालय में महात्मा गांधी की एक भी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है एवं राजीव चौक माजन मोड़ से विंध्यनगर सड़क का नाम महात्मा गांधी मार्ग किए की माँग प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अमित द्विवेदी ने उठाई। श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रदीप जायसवाल प्रभारी मंत्री एवं कमलेश्वर पटेल के सामने माँग को रखते हुए कहा कि आज देश को आजादी व जुल्मों सितम से बचाने वाले महापुरुष महात्मा गांधी राष्ट्रपिता के रीति-नीति को अपनाकर सच्ची देशभक्ति व सेवा की जा सकती है। महात्मा गांधी के प्रमुख विचार स्वच्छता अभियान स्वावलंबी बनाने वाले चरखा अभियान एवं एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रार्थना सभा जैसे बड़े आयोजन करके देश में ही नहीं विदेशों में भी गांधी ने अपनी पहचान बनाई है, इसलिए गांधीजी के पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा देश सेवा करना करने की सीख हम सबको लेनी चाहिए। उक्त अवसर पर राम शिरोमण शाहवाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने गांधी जी की मूर्ति एवं सड़क का मार्ग महात्मा गांधी मार्ग किए जाने पर मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने का अनुरोध किया। श्री शाह ने कहा कि आज देश में महात्मा गांधी जैसे सपूतों की वजह से ही देश को आजादी मिली और गुलामों से देश आजाद हुआ है। इस प्रमुख मांग को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमा शंकर शुक्ला, प्रदेश सचिव शशिकला पाण्डेय, जिला अध्यक्ष महिला कृष्णा परिहार, जिला उपाध्यक्ष अंजनी दुबे, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुलश्रेष्ठ, जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, राम गोपाल पाल अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस, रामलल्लू शाह प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, डॉ.डीपी शुक्ल जिला उपाध्यक्ष, उपभोक्ता संगठन जिला महामंत्री देवेंद्र पाठक, अनिल सिंह, अरुण सिंह, विद्यापति शाह,रविन्द्र सिंह पटेल, प्रहलाद शाह,उग्रसेन शर्मा, रविंद्र शर्मा एवं कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने माग का समर्थन किया
सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट