बैढ़न मे रेल लाइन को लेकर कवायद तेज, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की खास रिपोर्ट

0
101

बैढऩ में रेल लाने की कवायद हुई तेज,कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने उठाई आवाज

प्रभारी मंत्री ने रेल मंत्री व कलेक्टर ने डीआरएम जबलपुर को लिखा पत्र

सिंगरौली मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के मांग पत्र के आधार पर म.प्र.शासन के खनिज एवं साधन मंत्री तथा सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल व कलेक्टर केव्हीएस चौधरी ने डीआरएम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को पत्र लिखकर रेल लाने की आवश्यकता को बताते हुए जिला मुख्यालय बैढऩ तक रेल सेवा बढ़ाने के लिए आग्रह किया। उल्लेखनीय हो कि मण्प्रण्कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने वर्ष 2016 से जिला मुख्यालय बैढऩ में रेल सेवा मुहैया कराये जाने के लिए कवायद कर रहे हैं। उन्होंने 2016 में तत्कालीन कलेक्टर शशांक मिश्रा से मिलकर ज्ञापन दिया था। जिसमें तत्कालीन कलेक्टर श्री मिश्र ने डीआरएम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय बैढऩ में रेल लाने के लिए आग्रह किया था। वहीं श्री द्विवेदी ने जीएम जोनल हेड रेलवेए सीएमडी एनसीएल के साथ.साथ 28 मई 2018 को तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कलेक्टर अनुराग चौधरी ने डिवीजनल रेलवे मैनेजर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के यहां पत्राचार कर उल्लेख किया था कि निकट भविष्य में सिंगरौली स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने राज्य शासन की योजना है। इसके अलावा यहां पर विद्युत इकाईयां व कोल कंपनियां स्थापित हैं। जिला मुख्यालय बैढऩ को रेल सेवाओं से जोड़ा जाना विशेष तौर पर आवश्यकता है। वहीं 22 अगस्त 2019 को श्री द्विवेदी ने खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर जिला मुख्यालय बैढऩ को रेल से जोड़े जाने का आग्रह किया था। जिस पर प्रभारी मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री रेल मंत्रालय पियूष गोयल को पत्र लिखकर एनसीएल के कोयला परिवहन हेतु बरगवां तक नई रेल लाईन का प्रस्ताव व गजरा बहराए बरगवां.गोरबी में ओव्हरब्रिज का निर्माणए इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच की व्यवस्था बढ़ाने तथा कटनी.सिंगरौली मार्ग का विद्युतीकरण किये जाने श्री द्विवेदी के मांग का समर्थन करते हुए महती आवश्यकता बतायी है। वहीं 26 अगस्त को श्री द्विवेदी ने कलेक्टर केव्हीएस चौधरी को उक्त रेल के संबंध में ज्ञापन दिया। जिसमें कलेक्टर ने डीआरएम पश्चिम मध्य रेलवे डॉण्मनोज सिंह को पत्र लिखकर सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढऩ को रेलवे सेवा से जोड़े का आग्रह किया है। फिलहाल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी जिला मुख्यालय बैढऩ को रेल सेवा से जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। जिसका समर्थन पूर्व व वर्तमान में जिला अधिकारियों के साथ.साथ पूर्व नेता प्रतिपक्षए सीएमडी एनसीएल व प्रभारी मंत्री समेत अन्य का समर्थन मिल रहा है। चर्चा है कि यदि इसी तरह से श्री द्विवेदी इस जनहित कार्य में सक्रिय रहे तो निश्चित ही एक दिन क्षेत्रवासियों का सपना साकार होगा।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here