तेंदूखेड़ा/दमोह—जिला दमोह की तेंदूखेड़ा तहसील के अंर्तगत मंडी परिसर में दो समितियों द्वारा धान की खरीदी चल रही थी।जिसकी आड़ में तेंदूखेड़ा समिति प्रवन्धक द्वारा धान को कम्प्यूटर पर चढ़वाने के बदले में50 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत लेने का काम लगातर कर रहा था।इस धांधली का विरोध भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन लगातार करता रहा है।संग़ठन की कार्यवाही से तेंदूखेड़ा समिति प्रवन्धक बोखला गया था।समिति प्रवन्धक ने तेंदूखेड़ा के उच्च अधिकारियों से कहा रहा था कि भगवती मॉनव कल्याण संगठन तेंदूखेड़ा को यहां आने से रोके उनके आने से तुलाई कार्य मे बाधा उतपन्न होती है।फिर तेंदूखेड़ा के वार्ड नम्बर 14 के निवासी भीम घोषी से 40 क्विंटल धान को कम्प्यूटर में चढ़वाने के लिए डाल चन्द साहू उर्फ1डोमल साहू ने 50 रुपये क्विटल की माग की थी फिर भीम घोषी ने मन्नत की फिर डोमल साहू ने30 रुपये कर दिया।कल दिनाक 6/1/22को भीम घोषी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई ओर विभाग द्वारा कल ही शिकायत की पुष्टि कर ली थी ।ओर आज सागर लोकायुक्त द्वारा शाम पांच बजे ट्रेपिग कि कारवाही को अंजाम दिया गया।जैसे ही लोकायुक्त की कारवाही कि खबर तेंदूखेड़ा में फैली वैसे ही कई घुस खोर ऑफिसर तेंदूखेड़ा से पलायन कर गए।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...