तेंदूखेड़ा/दमोह—-तेन्दूखेड़ा मुख्यालय 20 किलोमीटर दूर से सागर जबलपुर स्टेट हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत झलोन में विगत दिनों एक अतिक्रमण हुआ था।जिसमे वहा पर बसे मिले प्रिंस अहिरवार, दसोदा रैकवार जो की वहा पर रह रहे थे जिन्हें कल दिन बुधवार को नायब तहसीलदार तेन्दूखेड़ा तेजगढ़ पुलिस के माध्यम से उनके टपरे हटवा दिये।प्रशासन द्वारा उन्हें अपना सामान हटाने की मोहलत नही दी गयी थी इस बीच दसोदा रैकवार द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था।जिसे पुलिस की गाड़ी से तेन्दूखेड़ा सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिसे वहा से उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था।मगर इमरजेंसी सेवा 108 लेट होने के कारण एक निजी वाहन से उसे जबलपुर ले जाया गया।जहाँ दसोदा रैकवार के पति मंगल रैकवार के अनुसार उसकी पत्नी और वह वाहन वहाँ से गायब हो गया था।मंगल रैकवार ने दिन गुरुवार को भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन तेन्दूखेड़ा के साथ पुलिस एस डी ओ के समक्ष शिबानजय जैन, सरपंच झलोन सुरेश जैन, उनके पुत्र वीरेंद्र जैन तेजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ओर नायब तहसीलदार तेन्दूखेड़ा के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवाई।शिकायत में मंगल रैकवार ने कहा कि मेरी पत्नी की शिवांजय जैन ने अपहरण कर लिया है।उसने जो वाहन जबलपुर भेजा था उसी वाहन पर मेरी पत्नी का अपहरण करवा लिया है।मेडिकल कालेज जबलपुर पहुचते ही मुझसे कहा गया कि आप अंदर पर्ची कटवाओ इसे हम लाते हैं।मंगल रैकवार के अनुसार पर्ची मेरे द्वारा नही बनी और में बाहर आ गयातो देखा कि वह गाड़ी समेत मेरी पत्नी वहा से गायब हो चुकी थी फिर में रात को अपने घर आ गया और सुबह सब से आप बीती सुनाई।भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन के सानिध्य में मंगल रैकवार को भरोसा है कि उसे न्याय अवश्य मिलेगा।भगवती मॉनव कल्याण संग़ठन हमेशा गरीबो आशहाय ब्यक्तियों के साथ हमेशा खड़ा रहता है।वही पुलिस एस डी ओ तेन्दूखेड़ा अशोक चौरसिया ने कहा कि प्राप्त आवेदन पर बिंदु वार जांच करवाई जाएगी और इनके साथ हुए अन्याय की भी जाच होगी।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...