पन्ना भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के अथक प्रयासों से क्षेत्र में जहां एक ओर विकास के कई आयामों को ऊंचाइयां प्राप्त हुई है तो वही हाल ही में माननीय के सार्थक पहल एवं प्रयास से पन्ना एवं छतरपुर जिले के दुग्ध व्यापारियों को एक बड़ी राहत मिली है विदित हो कि सांसद श्री शर्मा के प्रयासों से सागर दुग्ध संघ ने 7 अप्रैल 2020 से पन्ना एवं छतरपुर जिले के दुग्ध उत्पादकों से पुनः दुग्ध संकलन प्रारंभ कर दिया है विदित हो कि पूर्व में सागर दुग्ध संघ ने 24 मार्च से पन्ना एवं 30 मार्च से छतरपुर जिले के दुग्ध संकलन को बंद कर दिया था जिस पर दुग्ध उत्पादकों ने अपने संगठन के माध्यम से यह जानकारी सांसद श्री शर्मा के संज्ञान में लाई थी एवं उक्त समस्या के शीघ्र समाधान की मांग भी की गई थी उक्त मामले को सांसद श्री शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने की बात कही लिहाजा 7 अप्रैल 2020 से सागर दुग्ध संघ द्वारा पन्ना एवं छतरपुर जिले का दुग्ध संकलन प्रारंभ कर दिया गया है जिससे दुग्ध उत्पादकों के चेहरे खिल उठे हैं एवं सभी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के प्रति आभार ज्ञापित किया है
कोरोना की लड़ाई में सांसद श्री शर्मा ने दिखाई तत्परता
वैश्विक महामारी को रोना की लड़ाई में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने पूरी तत्परता से आमजन की चिंता करते हुए तात्कालिक रूप से पन्ना छतरपुर एवं कटनी के जिला चिकित्सालय में वेंटीलेटर खरीदने हेतु सांसद निश्चय 30.00000 (तीस लाख) रूपए प्रदान किए एवं इसके तुरंत बाद 10000000 (एक करोड़) रुपए एवं 1 माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रदान करते हुए उदार एवं जन चिंतक नेता का धर्म निभाया है श्री शर्मा द्वारा लिए गए उपरोक्त निर्णय से आज क्षेत्र की आम जनमानस में उनके प्रति कृतज्ञता का भाव है एवं क्षेत्र की जनता ने ऐसे लोकप्रिय जन सेवक के प्रति आभार ज्ञापित किया है