प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत महा पुराण का आयोजन बड़ी ही भक्ति भाव से चल रहा है । जिसमें हजारों की संख्या में लोग श्रीमद भागवत महापुराण सुनने के लिये आ रहे है और बड़े ही भक्तिभाव से भगवान की लीलाओं को देख व सुन रहे है
आज छटवें दिन की कथा में श्री बाल कृष्ण जी बाल लीलाओं का वर्णन करते हुये कंस वध श्री कृष्ण का द्वारिकापुरी निवास रुक्मणि विवाह, गोपियों का वियोग का वर्णन कथा व्यास जी द्वारा वर्णन किया ।




