पटेरा तहसील दार महोदय के नाम आज एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज हम लोग किसानों की समस्याओं को लेकर के तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष जमना प्रसाद पटेल ने बताया कि रवि की फसल बोने के लिए हमारे किसान भाइयों को खाद की अति आवश्यकता होती है शासन के द्वारा खाद की पूर्ति नहीं हो पा रही जिससे हमारे किसान भाई परेशान हैं खाद के लिए हम किसान भाई 1 जिले से दूसरे जिले से अपने लिए खाद की पूर्ति कर रहे हैं लेकिन अपने जिले में खाद की उपलब्धि नहीं हो पा रही है जिससे हम लोगों को महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है साथ ही बिजली की अधिक से अधिक कटौती हो रही है हम किसान भाई अपनी समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं और समय पर सिंचाई ना हुई तो समय पर बोनी भी नहीं हो पाएगी किसान ही देश का अन्नदाता है उसी के साथ अन्याय हो रहा है पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई हम किसानों के लिए दोहरी मार झेलनी पड़ रही है जिससे हम सभी के जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हम किसानों की खाद की समस्या एवं बिजली कटौती की समस्या का निराकरण किया जाए ज्ञापन सौंपते वक्त भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की हटा विधानसभा प्रत्याशी ओमवती अठआ भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष जमुना पटेल जगदीश नामदेव देवेंद्र सिंह लोधी डाँ पूरन पटेल वीर सिंह लोधी किसान मोर्चा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रताप सिंह लोधी दिनेश विश्वकर्मा किसान भी उपस्थित रहे
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...