अवैध रेत बेचने में मस्त थे भास्कर मिश्रा, नहीं दिया किसानों का फसल नुकसान व मजदूरों का मजदूरी
सिंगरौली।। जिले में इन दिनों जब रेत कारोबारी सफल नहीं होते तो दूसरे के खिलाफ शिकायत व धरना धरने का धौंस देकर खुद ही अवैध रेत का कारोबार भास्कर मिश्रा कादोपानी मे करने गए थे तीन चार महीने भास्कर मिश्रा ने जमकर अवैध रेत का कारोबार चलाया लेकिन वहां के मजदूरों व किसानों का फसल नष्ट होने वाले ग्रामीणों को कुछ भी नहीं दिया इतना ही नहीं बल्कि मजदूरों का मजदूरी व फसल नष्ट होने वाले का भी भरपाई नहीं किया।। जिससे आक्रोश में आकर ग्रामीण कोतवाली आ पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि हमारा फसल नष्ट मजदूरी दिलाया जाए या फिर इनके ऊपर मुकदमा कायम किया जाए वही आरोप लगाते हुए कहा है कि भास्कर मिश्रा अपने आप को कांग्रेसी नेता बताकर जेल में बंद कराने की धमकी देते हैं व गलत केस में फंसाने की बार-बार कहते रहते हैं जिससे ग्रामीण आहत में आकर कोतवाली थाने में गुहार लगाई है उतना ही नहीं आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि भास्कर मिश्रा से जब अपना पैसा मांगते हैं तो वह जाती संप्रदाय को लेकर गालियां भी देते हैं जिससे सम्मान को ठेस लगा तब कोतवाली थाने सहित हरिजन थाना में शिकायत करना पड़ा
क्या कार्रवाई करती है पुलिस……
कादोपानी के मजदूरों द्वारा भास्कर मिश्रा के खिलाफ कोतवाली थाने में आवेदन दिया गया है अब यह देखना बाकी है कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है या फिर मामले को दबाने का प्रयास करेगी।