संवाद न्यूज – रीवा जिले में जारी शीतलहर जहां हर किसी पर भारी पड़ रहा है तो वहीं शीतलहर के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लिहाजा कलेक्टर रीवा ने जिले में शीतलहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 30 दिसम्बर 2019 से दिनांक 01 जनवरी 2020 तक का अवकाश घोषित कर दिया है । इस दौरान कक्षा 9 से 12 वीं तक के सभी विद्यालय सुबह 10:30 से 4:30 तक यथावत संचालित रहेंगे । विदित हो वर्तमान में रीवा जिले में घने कोहरे व शीतलहर का कहर जारी है जिस कारण यह अवकाश घोषित किया गया है ।






































