पटेरा- कटनी कुम्हारी की ओर से आ रहे ऑटो और उसी दिशा से आ रही भारतीय स्टेट बैंक पटेरा के शाखा प्रबंधक की कार की टक्कर हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार ऑटो को क्रास करते वक्त अचानक मोटर साईकिल आ जाने के कारण मोटर साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार ऑटो से पीछे से जा भिड़ी जिससे ऑटो उचट कर खेत में जा गिरा और साथ ही मोटर साईकिल सवार भी इस हादसे का शिकार हो गए जिसमे कुल 6 लोग घायल हुए हैं महिला पुरुष और बच्चा भी इसमें शामिल हैं जिनमे से 5 गंभीर घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया ।
घायलो में दीपचंद पिता गुट्ठलअहिरवार 14 वर्ष, गुट्ठल पिता मनका 40 वर्ष बिलगुवा,प्रीतम पिता मुलुवा 11 वर्ष बेलखेड़ी, फईम खान पिता साबिर खान 25 वर्ष पटेरा, संज्या रानी / मुलुवा भौंडा बेलखेड़ी, भरत चक्रवर्ती पिता गरीबा चक्रवर्ती 35 वर्ष पटेरा ।
