सिंगरौली (संवाद news).
मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक दर्जन कवाडियों ने भुसा मोड़ में खड़े मालवाहक ट्रेलर चालको के ऊपर हमला कर मारपीट कर मोबाइल नगदी एवं 200ली डीजल लेकर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा पुलिस ने भुसा मोड़ रेलवे के आस पास घेराबंदी कर एक कबाड़ी को पकड़ लिया। अन्य कबाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे । ट्रेलर चालक नौशाद ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब 11:30 बजे एक दर्जन कबाड़ी हम लोगों पर हमला बोल दिए और डीजल टैंक तोड़कर 200 लीटर डीजल पास में पड़े मोबाइल एटीएम और करीब दो चालकों के ₹6000 लेकर फरार हो गए। शोरगुल सुनकर दो चालक अपनी गाड़ी स्टार्ट कर मोरवा थाना पहुंच कर घटना की सूचना दिए। जिस पर मोरवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों तरफ घेराबंदी कर एक कबाड़ी को पकड़कर पूछताछ कर रही हैं। चालक ने बताया कि हम लोग गढ़वा झारखंड से रेलवे का सामान लेकर सिंगरौली आए हुए थे और रात्रि होने पर भुसा मोड़ पर खड़े हो गए ।

