मंहगाई के विरोध में भाजपाईयों का कमलनाथ के पुतला दहन का प्रयास विफल
सिंगरौली। महंगाई के विरोध में भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में जम के नारेबाजी की गई इस दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का तीन प्रयास विफल हो गया ज्यों ही पुतला जैसे तैसे लाया जाता त्यों ही आग लगने से पहले ही पुलिस टीम भाजपाइयों से छीनते गये इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल विधायक द्बय रामलल्लू वैश्यए सुभाषचन्द्र वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीष द्विवेदी सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं पुलिस प्रशासन के ओर से डीएसपी केपी द्विवेदी टीआई अरुण पाण्डेय मनीष त्रिपाठी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।मिली जानकारी के अनुसारआज दिनांक 22ध्09ध्19 को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा सरकार द्वारा की गई कीमत में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया गया युवा मोर्चा द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था जिस हेतु युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग.अलग दिशाओं से थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर कार्यक्रम स्थल अंबेडकर चौक में पुतला लाने का प्रयास किया गया किंतु चौक में पहुंचने के पहले ही पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए चारों पुतले छीन लिए गए जिससे अंबेडकर चौक पर पुतला दहन नहीं हो सका युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन उपरांत कार्यक्रम समाप्त किया गया कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा ।
सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
