हनुमना -मऊगंज—– मऊगंज में सिंह ट्रेडर्स के नाम से संचालित फर्म जो मऊगंज बस स्टैंड के अंदर स्थित है के यहां सुबह जीएसटी विभाग की टीम ने अचानक सिंह ट्रेडर्स के दुकान एवं उनके आवास पर छापा मारकर एक्चावन लाख रुपए के जी एस टी चोरी का प्रकरण बनाया ।यह फर्म मशीनरी सामानों की बिक्री एवं ग्राम पंचायतों में मैटेरियल सप्लाई गिट्टी बालू सीमेंट आदि का सप्लाई का काम करती थी। रजिस्ट्रेशन जीएसटी का लेने के बाद जीएसटी की राशि नहीं जमा की गई जबकि उस फर्म ने चार करोड़ रुपए से अधिक का टर्नओवर किया गया था। यह भी बात सामने आई है कि जीएसटी विभाग ने छापा मारने पर 34 लाख रुपए का जीएसटी चोरी का प्रकरण बनाया और समय पर जीएसटी न जमा करने के कारण 17 लाख रुपया पेनाल्टी के तौर पर बनाया गया है ।कुल मिलाकर 51 लाख रुपये जीएसटी विभाग ने सिंह ट्रेडर्स पर निकाला है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस फर्म के द्वारा 5लाख जीएसटी की राशि जमा कर दी गई है। शेष के लिए विभाग ने उन्हें समय दिया है जीएसटी विभाग के आज पड़े छापे से मऊगंज के कारोबारियों में हड़कंप मचा है कई ऐसे दुकानदार हैं जो जीएसटी तो लिए हैं लेकिन सामान दो नंबर के रास्ते से ही आता है और बिना बिल के वह धड़ल्ले से माल बेच रहे हैं जैसे ही इस तरह के कारोबारियों को खबर लगी सबने अपने-अपने शटर गिरा दिया।

