छिन्दवाड़ा/मोहखेड़(संवाद news)उमरानाला पुलिस चौकी अंतर्गत पिंडरईखुर्द में सोमवार रात को लखन वर्मा के खेत में बने मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से मकान जलकर खाक हो गया। जिसमे लाखों रुपये का नुकसान पीड़ित को हुआ।आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे सभी परिजन मकान में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव उभेगांव गए हुए थे। वे जब तक वहां से वापस पहुंचते आग से जलकर पूरा घर खाक हो गया। इस दौरान खेती में बोवनी के लिए लाए आलू बीज 62 बोरी, लहसुन की 10 बोरी, गेहूं की 10 बोरी, बटाना की 2 बोरी एवं गहानी कर रखी सोयाबीन की 22 बोरी, 100 पीवीसी पाइप, 20 वायर बंडल, 200 फीट मोटरपंप की केबल, 2 दवा छिड़काव पंप और नगद 22 हजार रुपये की राशि समेत कृषि उपकरण व खाद्य सामग्री जल गई। भूसा, मोटर व सब सामान आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने उमरानाला में डायल 100 और बिछुआ और छिंदवाड़ा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक सब जल चुका था। फिर भी ग्रामीणों की मदद से दोनों फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित लखन वर्मा ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं इस मंजर को देख पीड़ित परिवार के आंसू नहीं थम रहे थे। वहीं पिंडरईखुर्द हल्का में पदस्थ पटवारी मंगलदास चौरिया द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर किसान की छति का पंचनामा तैयार कर मोहखेड़ तहसील में जमा किया गया।
