मगरोन थाने मे हुई धर्मगुरुओं की बैठक में शोसल डिस्टेंसिंग एवं लाकडाउन पर हुई चर्चा, दमोह से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिर्पोट

0
299

कोरोना वायरस को लेकर आगामी त्यौहारो के आयोजन को लेकर हुई बैठक त्यौहारो को व आयोजनो को करे स्थगित

दमोह, फतेहपुर, फतेहपुर में मगरोन थाना प्रभारी व फतेहपुर चौकी प्रभारी द्वारा सभी धर्मों के गुरूओ की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासो की जानकारी देते हुए सभी धर्मगुरुओं से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर छोटे सरकार ने लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में शासन और प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कोई जाति धर्म नहीं है हम सभी भारतवासी एकजुट होकर महामारी से लड़ेंगे और इसे परास्त करके ही रहेंगे वही जामा मस्जिद फतेहपुर मौलवी सब्बू साह ने वायरस कि संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया फतेहपुर धर्मगुरुअो ने सभी धर्म के लोगों से कहा कि मंदिर मस्जिद ना जाकर अपने घर पर ही रह कर आराधना इबादत करें वही चौकी प्रभारी एस बी मिश्रा ने लोगों से अपील की की सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से अनुपालन करें मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला व फतेहपुर चौकी प्रभारी एस बी मिश्रा ,श्याम गर्ग, आशीष तिवारी ने उपस्थित लोगों को मास्क वितरण किये इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि गोरेलाल पटैल, उपसरपंच रामगुलाम यादव, आमीन खान, हजरत खान, सुनील अग्रवाल ,श्याम गर्ग, आशीष तिवारी, मदन तिवारी तुलसीराम मिश्रा श्याम गर्ग राम कुमार मिश्रा देवेंद्र चौधरी नीरज तिवारी विनोद तिवारी,हजरत खान, वशीर खान हाजी के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति रही

विक्की सौरभ ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here