दमोह (संवाद news) – जबेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोलापट्टी मैं मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में विकास कार्य चल रहे हैं जिसमें मनरेगा योजना के तहत कन्टू टेन्च एवं अमृत सरोवर खोदे जा रहे हैं जिस जगह पर ग्राम पंचायत द्वारा कन्टू टेन्च , अमृत सरोवर की डिमांड डाली गई है उस जगह पर कोई भी मजदूर नहीं कार्य कर रहे हैं 150 मजदूरों के नाम पर मजदूरी डाली गई है लेकिन वहां एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं फर्जी तरीके से मजदूरी डालकर राशि का आहरण किया जा रहा है सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक मिलीभगत से मजदूरों का हक मारा जा रहा है जबकि अभी नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत के लोगों ने इसलिए चुना था जिससे ग्राम पंचायत का विकास हो सके एवं रोजगार मिल सके और शासन द्वारा मजदूरों को ग्राम पंचायतों में 100 दिन के गारंटी रोजगार योजना सतत रूप से ग्राम पंचायतों में चालू है योजनाओं के कारण दिहाड़ी मजदूर करने वाले मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने यह योजना लागू है परंतु इस योजना को अब जनपद स्तरीय अधिकारी एवं पंचायत कर्मी को धन वर्षा योजना मान चुके हैं ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पंचायतों के सचिव कागजी मजदूर बनाने में मशहूर हो गए हैं, वहीं अधिकारियों तक मिठाई के डिब्बे पहुंचने पर आधिकारिक तौर पर यह मजदूर मजदूरी के हकदार हो चुके हैं । मामला जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत गोलापट्टी का है जिसमें सबसे पहले ग्राम पंचायत गोलापट्टी में मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य के लिए मस्टर डाले गए जिसमें कन्टू टेन्च एवं अमृत सरोवर के लिए पोर्टल पर 150 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जब इन्हीं जगह पर मिडिया ने निरीक्षण किया तो उक्त स्थलों पर दूर दूर तक कोई मजदूर नहीं दिखाई दिये , पोर्टल पर दर्शाए गए कार्य स्थल पर कोई जमीनी मजदूर नहीं था ,जब लोगों से इस संबंध में पूछा तो किसी ने भी कोई मजदूर होने की बात कही है । ग्राम पंचायतों में ऐसे फर्जीवाड़े होना आम है साथ ही इनकी उच्च स्तरीय जांच ना होना पंचायत कर्मी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी को धन वर्षा मनरेगा योजना का लाभ लेना है लेकिन जनता के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम के लोगों को कार्य ना दिया जा रहा है उनके नाम पर राशि का हरण किया जा रहा है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...