अमानगंज थाना से पांच किलो मीटर दूर ग्राम मढिया कला में उस बक्त हड़कम मच गया जब नित्यक्रिया करने गए युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया वही पत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि संतलाल पिता उजागर चौधरी उम्र 22 वर्ष निबासी मढ़िया कला को शुक्रवार की रात नित्य क्रिया जाते समय जहरीले सांप ने डस लिया जिससे परिजनों द्वारा युवक की कई जगह झाड़ फूक कराई गई परंतु उसको आराम नहीं मिला और आज दो दिन बाद देर रात युवक ने दम तोड़ दिया जिस पर परिजन शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया परिवार जनों की सूचना पर थाना अमानगंज में मार्ग कायम कर विवेचना में लिया
