मढ़िया कला मे जहरीले सर्प के काटने से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम 1 वर्ष पूर्व हुई थी युवक की शादी, संवाद न्यूज ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
243

अमानगंज थाना से पांच किलो मीटर दूर ग्राम मढिया कला में उस बक्त हड़कम मच गया जब नित्यक्रिया करने गए युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया वही पत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि संतलाल पिता उजागर चौधरी उम्र 22 वर्ष निबासी मढ़िया कला को शुक्रवार की रात नित्य क्रिया जाते समय जहरीले सांप ने डस लिया जिससे परिजनों द्वारा युवक की कई जगह झाड़ फूक कराई गई परंतु उसको आराम नहीं मिला और आज दो दिन बाद देर रात युवक ने दम तोड़ दिया जिस पर परिजन शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया परिवार जनों की सूचना पर थाना अमानगंज में मार्ग कायम कर विवेचना में लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here