पन्ना – नगर में संचालित मदर टेरेसा चिकित्सालय के संचालक फादर टू जी के ऊपर संस्थान में ही कार्यरत स्टाफ नर्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को ही उठ डायरेक्टर के अश्लील हरकतों का शिकार बताते हुए कोतवाली पन्ना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है पन्ना कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर मदर टेरेसा चिकित्सालय के संचालक व फादर टू जी के विरुद्ध ताजी राते हिंद की धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पन्ना शहर में संचालित मदर टेरेसा चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ नर्स ने अपने माता-पिता के साथ थाना कोतवाली की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उपरोक्त अनुसार मदर टेरेसा चिकित्सालय पन्ना में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी चिकित्सालय के संचालक फादर टू जी के द्वारा ड्यूटी के समय उसे अपने चेंबर में बुलाकर अश्लील हरकतें व अश्लील बातें करता था उसके द्वारा विरोध करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी उक्त घटनाक्रम की शिकायत आवेदक द्वारा अस्पताल के स्टाफ से भी की गई तो उन्होंने संचालक के आगे अपनी विवशता दिखाई इतना ही नहीं दिनांक 1 अप्रैल 2020 को नाइट ड्यूटी के दौरान अस्पताल के संचालक फादर टू जी ने स्टाफ की मदद से मुझे हमबिस्तर होने के लिए दबाव बनाया मेरे विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने का कुचक्र भी रचा गया घटना की जानकारी मेरे द्वारा रात में ही अपनी मां को दी गई सुबह के पहुंचने पर मैं अपने घर आ गई एवं समय मिलने पर थाना कोतवाली पहुंचकर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने धारा 354 लिया एवं मामले को विवेचना में लिया है अब देखना यह है कि उक्त मामले में लोगों को जीवन दान देने की आड़ में यौन शोषण का अस्पताल के संचालक के विरुद्ध पुलिस कब तक सकारात्मक कार्यवाही कर पाती है एवं पीड़ित को न्याय दिला पाती है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...