मनगवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही अन्धी हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी लेडी डॉन(सुमन वर्मा) के साथ उसके प्रेमी (विजय सिंह) को भेजा गया जेल..,संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिर्पोट

0
1389

मनिकवार/ दिनांक 16/05/20 को सूचनाकर्ता शंकर वर्मा पिता सुदर्शन वर्मा उम्र 30 साल निवासी मनिकवार थाना मनगवां ने सूचना दी थी कि दिनांक 15.05.2020 को शाम 06.00 बजे से उसकी बहन श्रीमती सुधा वर्मा पत्नी रमाकान्त वर्मा उम्र 35 साल निवसी मनिकवार घर से कहीं चली गई थी । जिसकी तलाश करने पर सुधा वर्मा का शव खून से लतपथ सुधा वर्मा के स्वयं के पुराने खपरेल खण्डहर किराये के कमरे में पड़ा पाया गया है , सूचना पर मार्ग के 30/2020 कायम कर मृतिका सुधा वर्मा निवासी मनिकवार के शव का पंचनामा करवाकर कार्यवाही उपरान्त शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतिका सुधा वर्मा की मौत पी०एम० कर्ता डाक्टर द्वारा किसी धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना लेख किया गया । पीएम रिपार्ट से पाया गया कि मृतिका सुधा वर्मा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात कारण से धारदार औजार से हत्या कर देना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 20.05.2020 को अपराध क्रमांक 26/2020 धारा 302,201 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज गोपाल खाण्डेल के निर्देशन एसडीओपी मनगवां बी.एस बारीबा के मार्गदर्शन में मनगवां थाना प्रभारी उप निरी. मृगेन्द्र सिंह बघेल थाना एवं मनिकवार चौकी प्रभारी उपनिरी. सुप्रिया जैन थाना मनगवां द्वारा की गई। विवेचना के दौरान संदेहिया सुमन वर्मा पुत्री कमलेश वर्मा उम्र 20 साल निवासी मनिकवार थाना मनगवां से पूछताछ की गई जिसके द्वारा प्रेमी विजय सिंह गहरवार पिता कल्याण सिंह उस 25 साल निवासी देवरा फरेंदा थाना मनगवां जिला रीवा के प्रेम संबंध की जानकारी मृतिका द्वारा गांव पड़ोस में चर्चा कर देने एवं दोनों के चरित्र पर गावँ समाज के लोगो द्वारा लज्जित करने की बात पर मृतिका सुधा वर्मा की हत्या करने की योजना बनाकर सुमन वर्मा एवं विजय सिंह ने मिलकर दिनांक 15.05.2020 की रात 08.30 बजे मृतिका को उसके किराये के घर में बुलाकर लोहे के धारदार चाकू से दोनो ने मिलकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर देना स्वीकार किया है , घटना में प्रयुक्त चाकू को सुमन वर्मा ने अपने घर के पीछे लेट्रीन टैंक में डाल दिया था जिसकी बरामदगी कर उक्त दोनो आरोपियों को दिनांक 21.05.2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
अंधी हत्या का खुलासा करने में उप निरी. मृगेन्द्र सिंह बघेल थाना प्रभारी मनगवा , उपनिरी. सुप्रिया जैन चौकी प्रभारी मनिकवार , अर. मगनलाल रावत , आरक्षक 584 प्रदीप तिवारी , अर. 343 महेश यादव , आर.1021 अखिल सिंह , अर. 1005 अरूरेन्द्र सिंह और महिला आर.रेशू अग्नीहोत्री का विशेष योगदान रहा है ।

कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here