मनिकवार/रीवा
जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मनिकवार में कोटेदार की मनमानी आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं अभी कुछ दिन पहले ही हितग्राहियों को शक्कर न वितरण करने का मामला सामने आया था जिसे बीते कुछ ही दिन हुए थे कि फिर एक बार (सेल्समैन) कोटेदार की मनमानी सामने आई हैं ताजा मामला हितग्राहियों को खाद्यान्न न वितरण किए जाने का है ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि कोटेदार अपने मनमानी तरीके से सिर्फ दो दिन खाद्यान्न वितरण कर खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन में सब लोगो को खाद्यान्न नहीं वितरण हो पाता है फिर भी कोटेदार बाद में खाद्यान्न वितरण नहीं करते है

इसी तरह अगर कोई 1 महीने किसी कारण बस राशन नहीं ले पाया तो दूसरे महीने अगर लेने गया तो उसका अगले महीने का भी चढ़ा दिया जाता है और उस गरीब को राशन नहीं दिया जाता है ।वहीं लोगों के राशन कार्ड में एमबीबीएस डॉ जैसे क्या लिखते हैं किसी को समझ में नहीं आता है
कोटेदार (सेल्समैन) गायब रहते हैं (कोटा) सहकारी राशन दुकान से
लोगों का कहना हैं कि कोटेदार ओमकार साहू है और राशन कोई और देता हैं और कोटेदार वहां रहते तक नहीं है और बोलते हैं कि जहां शिकायत करने जाना हैं तो चले जाओ कर दो शिकायत । जिसको जो करना है करलो हम ऐसे ही करेगें । हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है
इस मामले में जब कोटेदार से बात की गई तो उन्होंने गोल- मटोल बाते कर कहां कि मै एक और पंचायत देवरा- फरेदा का कोटेदार हूं अगर आपको खाद्यान्न चाहिए तो वहां जाकर खाद्यान्न ( राशन ) लीजिए अन्यथा आपको खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा ।



