मनिकवार ग्राम पंचायत मनिकवार नं.1 सेल्समैन (कोटेदार) की मनमानी हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा राशन,संवाद न्यूज के लिए कृष्ण कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
मनिकवार।/ रायपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकवार नं.1 में कोटेदार की मनमानी आए दिन बढ़ती जा रही है जिसमें कोटा दो ही दिन खोले जाते हैं हितग्राहियों को पहले दिन शक्कर दिया जाता है और जो दूसरेे दिन राशन लेने जाता है तो बोल दिया जाता है कि शक्कर चुक गई है, नमक खत्म हो गया है और राशन कार्ड में चढ़ा दी जाती है राशन कार्ड में एम बी बीएस डॉक्टरों की तरह राशन कार्ड में इंट्री करते हैं ताकि समझ में ना आए क्या लिखा हुआ है लोगों का कहना है कि जब शक्कर, नमक खत्म हो चुका है तो राशन कार्ड में क्यों चढ़ाई जाती है और यहां कोटेदार के करीबी आकर बोल दे कि मेरे को शक्कर, नमक चाहिए 10 किलो तो देने के लिए तैयार हैं लेकिन गरीब जनता को जिनके लिए राशन आता है उनको 1 किलो शक्कर, नमक देने से इनकार करते हैं यहां जनता को बेवकूफ बनाकर शक्कर ब्लैक किया जाता है। इसी तरह अगर कोई 1 महीने किसी कारण बस राशन नहीं ले पाया तो दूसरे महीने अगर लेने गया तो उसका अगले महीने का भी चढ़ा दिया जाता है और उस गरीब को राशन नहीं दिया जाता है ।वहीं अगर लोगों के राशन कार्ड में 35 किलो राशन मिलता है तो ₹40 ले लिया जाता है! लोगों का कहना हैं कि कोटेदार कोई और है और राशन कोई और देता हैं और कोटेदार वहां रहते तक नहीं है और बोलते हैं कि जहां शिकायत करने जाना हैं तो चले जाओ कर दो शिकायत । जिसको जो करना है करलो हम ऐसे ही करेगें ।