मादक पदार्थ गांजा के तस्करों पर रैपुरा पुलिस की कार्यवाही,शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं. संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
945

शाहनगर ब्यूरो – पन्ना जिला के रैपुरा पुलिस थाना का मामला रैपुरा थाना प्रभारी संदीप भारतीय थाना प्रभारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि दिनांक 19 /2/20 को थाना प्रभारी रैपुरा उप निरीक्षक संदीप भारती को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आज दोपहर करीबन 1:00 से 2:00 के बीच कटनी तरफ से दो पहिया वाहन में मादक पदार्थ गाजा के तस्कर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर दमोह की तरफ जाने वाले हैं यह सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी यस पी पन्ना से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीकेएस परिहार एवं एसडीओपी महोदय श्री बलराम सिंह परिहार के मार्गदर्शन में एक टीम का गठित कर श्रीमान तहसीलदार महोदय रैपुरा श्री आरपी ठाकुर की उपस्थिति में एचपी पेट्रोल पंप रैपुरा के सामने दोपहिया मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 34 mh17 63 को रोककर कार्यवाही की गई तो मोटर साइकिल चालक भगत सिंह लोधी पिताश्री राजाराम लोधी उम्र 32 साल एवं पीछे बैठे मनोज लोधी पिता सिंह लोधी उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम कुआं खेड़ा मेहदेला थाना हटा तहसील पटेरा जिला दमोह द्वारा मोटरसाइकिल के बीच में रखे बाइक से बैग से 4 बंडल खाकी रंग से लिपटे प्राप्त किए गए जिनको खोलकर मौके पर उपस्थित तहसीलदार महोदय के समक्ष विधिवत पंचनामा कार्रवाई कर अवैध गांजा कुल 7 किलो 900 ग्राम कीमती ₹62300 का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी को हिरासत में लेकर थाना रैपुरा में अपराध क्रमांक 43/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है उक्त कार्रवाई में कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री आरपी ठाकुर तहसीलदार रैपुरा ,उप निरीक्षक संदीप भारती थाना प्रभारी रेपुरा ,प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ,प्रधान आरक्षक मुकुंदी लाल ,आरक्षक फेरन सिंह ठाकुर ,प्रदीप सिंह ,बाबू सिंह, राजेश पटेल, आलोक सिंह एवं महिला आरक्षक सुल्ताना का विशेष योगदान रहा

पं.संजय त्रिपाठी, ब्यूरो संवाद न्यूज शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here