सिंगरौली – विस्थापित एनसीएल मुख्यालय गेट पर लंबे समय से कर रहे थे प्रदर्शन ।सिगरौलीनौकरी और मुआवजे को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे मढौली के विस्थापितों का सब्र का बांध बुधवार को टूट गया और एनसीएल मुख्यालय पर जमा विस्थापितों ने मुख्यालय के सभी गेटों में तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। इससे एनसीएल का कार्य बहुत हद तक प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे से ही जुटे प्रदर्शनकारियों ने एनसीएल के खिलाफ नारेबाजी कर गेट पर तालाबंदी कर दी। जिसके बाद भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सिंगरौली तहसीलदार एवं मोरवा निरीक्षक ने विस्थापितों को समझाने का प्रयास किया परंतु वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। गौरतलब है की कांग्रेस नेता कुंदन पांडे मढौली के विस्थापितों के साथ बीते एक सप्ताह से मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। जयंत खदान के एक्सटेंशन के लिए मढौली विस्थापितों को मुआवजे के साथ.साथ प्लॉट का भी वितरण करनेए पैकेज डील के तहत भू स्वामियों को नौकरी का प्रावधान दिए जानेए एनसीएल में कार्यरत ओबी कंपनियों में 70ः विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराए जानेए सीबी एक्ट के तहत अभी तक मुआवजे पर ब्याज देने आदि मांगों को लेकर बीते 28 जनवरी से विस्थापित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि बीते 20 वर्षों से एनसीएल द्वारा वार्ड क्रमांक 10 में भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी परंतु आज दिनांक तक भी लोगों को उनका उचित मुआवजा नहीं मिला है। वही एनसीएल द्वारा कोई भी नरम रुख नहीं अपनाने के बाद आज विस्थापतों का आक्रोश फूट पड़ा और मुख्यालय गेट को उन्होंने तालाबंदी कर दिया ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...