जबेरा। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूल जबेरा में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा SOE/SOM सत्र 2022- 23 हेतु दिनांक 20 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 होगी। जिसमें ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने हेतु लिंक पर दर्ज किए जा सकते हैं। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज कक्षा सातवीं की अंकसूची जन्म प्रमाण पत्र यदि हो तो जाति प्रमाण पत्र यदि हो तो विकलांगता प्रमाण पत्र यदि हो तो साथ में पूरा पता मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी सहित पासपोर्ट कलर फोटो विद्यार्थी का नाम खिंचवाने की तारीख अंकित होना एवं विद्यार्थी के हस्ताक्षर होना अनिवार्य होगा। जिसके लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन कियोस्क या स्वयं डेविड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पोर्टल शुल्क ₹100 सहित भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं। जबेरा मॉडल स्कूल प्राचार्य अजय सिंघई ने बताया कि विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर चयन परीक्षा में सम्मिलित होवे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...