मोटर साइकिल ने खड़ी कार को मारी ठोकर कार की हुई भारी छति,संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
177

मनिकवार – रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत मनिकवार रघुराजगढ़ मार्ग के कोठी गांव में दुरौध मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने सामने खड़ी कार में जा गिरी और तब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक बाइक सवार युवक रफू चक्कर हो चुका था स्थानीय द्वारा बताया गया कि कार रघुरजगढ़ की तरफ से आ रही थी सामने से तेज रफ्तार बाइक आता देख कार चालक ने गाड़ी रोक दी थी फिर भी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने रफ्तार ज्यादा होने की वजह से रोक नहीं पाई और सीधे खड़ी कार में जा गिरी जिससे कार की भारी छति हुई हैं । बताया गया है कि कार अहिरगवों निवासी सरपंच की है उन्होंने बताया कि गाड़ी में नंबर न होने के कारण वो भागने में कामयाब हो गया व बाइक सवार यही स्थानीय बताया जा रहा हैं व पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here