शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम धरमपुरा मे पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे वृध्दा जब रोड़ क्रास कर रही थी तभी तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने महिला को मारी ठोकर शाहनगर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि रिपोर्ट कर्ता महेन्द्र यादव पिता मंधा यादव उम्र 24 वर्ष निवासी धरमपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी माँ बसंती बाई राठौर पति मंधा राठौर उम्र 60 वर्ष निवासी धरमपुरा गांव के हनुमानजी मंदिर के समीप पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे रोड़ क्रास करते समय तेज रफ्तार मोटर साइकिल बिना नंम्बर की गाड़ी सवार ने माँ को ठोकर मार दी जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है जिस पर शाहनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 91 धारा 279, 337, ताजिराते हिंद एवं 184 मोटर वीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर शाहनगर पुलिस विवेचना कार्यवाही की जा रही है



