मोटर साईकिल से गिरने से महिला की मौत पीछे बैठी महिला को नींद आ जाने से हुआ हादसा अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
915

अजयगढ़, आज दिनाँक 20 जून 2020 को पन्ना से आते समय मोटरसाइकल से गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई है जिसका समाचार सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून 2020 को मोटरसाइकिल से रामचंद्र नागर और उसका 8 वर्स का बालक एवं पत्नी सुषमा सहित पन्ना से अजयगढ़ आ रहे थे इसी बीच भाटिया तरे ढाबा के पास महिला सुषमा को नींद आ गई और महिला नीचे गिर गई नीचे गिरने से महिला की मौत हो गई पीछे सिर में गहरी चोट होने से मौत हो गई उक्त घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में थाना अजयगढ़ के एस आई आर आर प्रजापति ने पहुँचकर पंचनामा आदि कार्यवाही कर सव
को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। और गटना को विवेचना में लिया ज्ञातव्य हो कि मृतक महिला सुषमा ग्राम पंचायत सीलोना के चौबेपुर की रहने वाली है और मृतक का पति रामचंद्र नागर एम आर का काम करते है

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here